मिस्र के पिरामिडों के नीचे मिला एक और 'खुफिया शहर'
इटली के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने मिस्र में गीज़ा के पिरामिडों के नीचे एक और 'खुफिया शहर' खोजा है। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह शहर 38,000 साल पुराना है। शोधकर्ताओं का मानना है कि यह कोई छोटा-मोटा ढांचा नहीं, बल्कि एक विशाल भूमिगत कॉम्प्लेक्स हो सकता है जो सभी पिरामिडों को आपस में जोड़ता है।