मुस्लिमों को मराठी बोलने को कहकर देखें: भाषा विवाद पर MNS पर भड़के मंत्री नितेश राणे

महाराष्ट्र में मराठी भाषा विवाद को लेकर मंत्री नितेश राणे ने एमएनएस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इनमें हिम्मत है तो मुस्लिम इलाकों में जाकर मराठी बोलने को कहकर देखें। बकौल राणे, भाषा को लेकर कमज़ोर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने पूछा, "जावेद अख्तर व आमिर खान...मराठी बोलते हैं क्या?"

Load More