मुस्लिम धर्म अपनाने पर लड़कियों को उनकी जाति के हिसाब से लाखों रुपए देता था छांगुर बाबा का गैंग
उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध धर्मांतरण कराने वाले जिस जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है उसके गैंग के बारे में कई बातें सामने आई हैं। बकौल रिपोर्ट्स, यह गैंग मुस्लिम धर्म अपनाने पर ब्राह्मण, सरदार व क्षत्रिय लड़कियों को ₹15-₹16 लाख, पिछड़ी जाति की लड़कियों को ₹10-₹12 लाख और अन्य जाति की लड़कियों को ₹8-₹10 लाख देता था।