मुस्लिम से शादी के बाद 'बेटा अब्दुल बनेगा या राम' पर ऐक्ट्रेस देवोलीना ने दिया जबाव
'साथ निभाना साथिया' फेम ऐक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक पॉडकास्ट में 'बेटा अब्दुल बनेगा या राम' पर जवाब देते हुए कहा, "वह इंडियन बनने वाला है...टोटल इंडियन।" उन्होंने कहा, "एक बच्चे को अगर दोनों धर्मों से अच्छी चीज़ें मिल रही हैं...वह अच्छा सीख रहा है तो...वह अच्छा इंसान बनेगा।" गौरतलब है, भट्टाचार्जी ने शाहनवाज़ शेख से शादी की है।