मिस वर्ल्ड 2025 के फिनाले में नंदिनी गुप्ता ने पहना गंगा नदी से प्रेरित गाउन

हैदराबाद में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता-2025 के फिनाले में भारत की नंदिनी गुप्ता ने गंगा नदी से प्रेरित गाउन पहना। नंदिनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "यह डिज़ाइन जल व प्रकाश की अलौकिक सुंदरता को नमन करता है...गंगा सिर्फ नदी नहीं है बल्कि एक पवित्र चेतना है...जो शुद्धिकरण, पुनर्जन्म और स्वर्ग तथा पृथ्वी के बीच के दिव्य सेतु की प्रतीक है।"

Load More