मिस वर्ल्ड 2025 बनीं ओपाल सुशाता से सोनू सूद ने पूछा सवाल, उनके जवाब का वीडियो आया सामने

मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतने वालीं थाईलैंड की ओपाल सुशाता से ऐक्टर सोनू सूद ने पूछा कि इस प्रतियोगिता में उन्होंने सच्चाई और अपनी ज़िम्मेदारी के बारे में क्या समझा। ओपाल ने जवाब दिया, "मैंने सीखा कि...हमें ऐसा बनना चाहिए जिन्हें हमारे प्रियजन आदर्श मानते हों...चाहे आप कोई भी टाइटल हासिल कर लें...आपके काम में हमेशा शालीनता होनी चाहिए।"

Load More