मिस वर्ल्ड की प्रतिभागियों ने तेलंगाना के लक्ष्मी नरसिंह मंदिर में की पूजा, डांस भी किया
मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भारत आईं प्रतिभागियों ने गुरुवार को हैदराबाद के पास यादगिरिगुट्टा के लक्ष्मी नरसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके अलावा उन्होंने एक गांव में इकत साड़ियों की हस्तकला और बुनाई देखी। प्रतिभागियों ने स्थानीय महिलाओं के साथ मिलकर पारंपरिक 'कोलट्टम' नृत्य भी किया जिसमें छड़ियों का उपयोग होता है।