मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए भारत आईं 109 देशों की सुंदरियां, देखा चारमीनार
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने के लिए 109 देशों की सुंदरियां भारत पहुंची हैं। सभी ने मंगलवार को हैदराबाद के चारमीनार और लाड बाज़ार का दौरा किया। इस दौरान उनका मार्फा बैंड के साथ भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने खरीदारी भी की। प्रतिभागियों ने चारमीनार के सामने फोटो शूट भी कराया और चौमहल्ला पैलेस का दौरा किया।