मोहित सूरी की सबसे ज़्यादा IMDb रेटिंग वाली फिल्म बनी 'सैयारा', 'आशिकी 2' छूटी पीछे
'सैयारा' निर्देशक मोहित सूरी की सबसे ज़्यादा आईएमडीबी रेटिंग (8.4) वाली फिल्म बन गई है। 'सैयारा' ने 'आवारापन' (7.4), 'आशिकी 2' (7.1) को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मोहित सूरी की फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' है जिसे 6.8 रेटिंग मिली है और 'एक विलेन' 6.6 रेटिंग के साथ 5वें स्थान पर है।