मोहम्मद शमी जानवर से भी गया गुज़रा हो गया है: अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां

क्रिकेटर मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनसे हर महीने कुल ₹4 लाख गुज़ारा भत्ता मिलने के अदालती आदेश के बाद कहा है, "जानवर भी अपने बच्चों को प्रोटेक्शन देता है...शमी जानवर से भी गया गुज़रा हो गया है।" उन्होंने कहा, "शमी को अपनी बच्ची का भविष्य और उसकी मोहब्बत नहीं दिखती।"

Load More