मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में लॉन्च किया अपना रेस्टोरेंट 'जोहरफा'
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में अपना एक रेस्टोरेंट खोला है। रेस्टोरेंट का नाम 'जोहरफा- टेस्ट अबव द रेस्ट' है और यह बंजारा हिल्स के रोड नंबर 3 पर स्थित है। रेस्टोरेंट में मुगलई, पर्शियन, अरबी और चीनी व्यंजन परोसे जाएंगे। सिराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।