मिज़ोरम में ऑटो में ₹17 लाख भूल गया था बिज़नेसमैन, ड्राइवर ने लौटाया; हो रही तारीफ

आइज़ोल (मिज़ोरम) में एक ऑटो ड्राइवर ने एक व्यापारी का ₹17 लाख लौटाया है जिसे व्यापारी ऑटो में भूल गया था। ऑटो में रुपयों से भरा पॉलीथिन बैग मिलने के बाद ड्राइवर लालमिंगमुआना ने होटल पहुंचकर बैग लौटाया। व्यापारी ने इनाम देने की कोशिश की लेकिन उसने लेने से इनकार कर दिया। ऑटो-रिक्शा असोसिएशन ने ड्राइवर की तारीफ की है।

Load More