मंगोलिया में कैमरे में कैद हुआ अत्यंत दुर्लभ 'मून हेलो', तस्वीर आई सामने
मंगोलिया में एक मोटरसाइकल चालक ने अत्यंत दुर्लभ 'मून हेलो' परिघटना की तस्वीर कैद की है। तस्वीर में चंद्रमा के चारों ओर एक बड़ी चमकदार रिंग दिख रही है। दरअसल, वातावरण में 6,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सिरस क्लाउड्स में मौजूद बर्फीले कणों पर पड़ने वाली चंद्रमा की रोशनी के अपवर्तन (रिफ्रेक्शन) से 'मून हेलो' बनता है।