मई में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाज़ार में निवेश किए ₹14,167 करोड़
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मई में अब तक भारतीय शेयर बाज़ार में ₹14,167 करोड़ निवेश किए हैं। अनुकूल वैश्विक रुख व मज़बूत घरेलू बुनियाद के बीच एफपीआई स्थानीय शेयर बाज़ार में निवेश कर रहे हैं। डिपॉज़िटरी के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाज़ार में ₹4,223 करोड़ डाले थे जो 3-माह बाद उनका पहला निवेश था।