मई में घूमने के लिए बेहतरीन मानी जाती हैं ये 9 जगह
मई में घूमने के लिए उत्तराखंड का अल्मोड़ा व कौसानी, हिमाचल प्रदेश का चंबा व तीर्थन घाटी, मेघालय का चेरापूंजी, आंध्र प्रदेश का हॉर्स्ले हिल्स, कर्नाटक का नंदी हिल्स और मध्य प्रदेश का पंचमढ़ी बेहतरीन स्थान माने जाते हैं। इन जगहों पर पर्यटक प्राकृतिक नज़ारों, झरनों, पहाड़ों, सूर्यास्त व सूर्योदय के अद्भुत नज़ारों का लुत्फ उठा सकते हैं।