मकान खरीदने के दौरान कम टैक्स देने को लेकर UK की डिप्टी पीएम एंजेला रेनर ने दिया इस्तीफा

ब्रिटेन की उप-प्रधानमंत्री एंजेला रेनर ने मकान खरीद के दौरान कम स्टांप ड्यूटी टैक्स भुगतान करने के मामले में इस्तीफा दे दिया है। रेनर ने स्वीकार किया कि उन्होंने होव में £800,000 के अपार्टमेंट पर उचित टैक्स नहीं चुकाया। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने उनके फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि राजनीति में रेनर की उपलब्धियों की हमेशा प्रशंसा होगी।

Load More