मकान मालिक के घर से निकालने के बाद फुटपाथ पर सो रहा था बेघर लड़का, विमान हादसे में ज़िंदा जला

रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमदाबाद विमान हादसे में बेघर परिवार के एक लड़के की भी जलकर मौत हो गई है। बकौल रिपोर्ट, 15 दिन पहले मकान मालिक द्वारा घर से निकाले जाने के बाद लड़के का परिवार मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के पास चाय की दुकान चला रहा था व हादसे के समय लड़का फुटपाथ पर सो रहा था।

Load More