मगरमच्छ के जबड़े में फंसा था आधा सिर, यूपी के युवक ने ताबड़तोड़ मुक्के मारकर बचाई अपनी जान

आगरा (यूपी) में बीते दिनों चंबल में नहा रहे एक युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया जिससे मुकाबला कर उसने अपनी जान बचाई। अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया, "मगरमच्छ ने पीठ पर हमला कर मेरा हाथ जकड़ लिया...मेरा आधा सिर उसके जबड़े में था...उसके मुंह में 2-3 मिनट तक मुक्के मारे...पकड़ कमज़ोर होते ही खुद को छुड़ा लिया।"

Load More