मझगांव डॉक के लिए बड़ी खबर, सरकार ने ₹70,000 करोड़ के 'प्रोजेक्ट-75I' को दी मंज़ूरी

केंद्र सरकार ने ₹70,000 करोड़ के ‘प्रोजेक्ट 75 इंडिया (P-75I)’ को हरी झंडी दे दी है। इससे अब रक्षा मंत्रालय और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड को जर्मनी की थिसेनक्रुप मरीन सिस्टम्स के साथ आधुनिक पनडुब्बियां बनाने के लिए औपचारिक बातचीत शुरू करने की मंज़ूरी मिल गई है। गौरतलब है कि यह प्रोजेक्ट पिछले 6 महीने से अटका हुआ था।

Load More