मत्स्य पालन के लिए बिहार में सीएम ने टैंक में डालीं मछलियां, कार्यक्रम के बाद लूट ले गए लोग
सहरसा (बिहार) में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी कार्यक्रम में मत्स्य पालन के लिए बायो फ्लॉक (टैंक) में मछलियां डालीं। कार्यक्रम के बाद स्थानीय लोगों ने मछली लूट ली और अधिकारी देखते रह गए जिसका वीडियो वायरल हो गया है। मछली लूटने वाले युवाओं ने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री को देखने नहीं, मछली लेने आए थे।