मम्मी मगरमच्छ संग रहने के लिए मना करती हैं: 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर ठुकराने पर एल्विश यादव
यूट्यूबर एल्विश यादव ने 'पिंकविला' से बातचीत में खुलासा किया है कि उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा, "उसमें मगरमच्छ होते हैं ना! मुझे उनसे बहुत डर लगता है...मैंने मेकर्स से कहा कि या तो शो में मगरमच्छ रखो या मुझे...मेरी मम्मी मगरमच्छ के साथ रहने के लिए मना करती हैं।"