मर्सिडीज़ ने सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के कारण E व C क्लास समेत कई मॉडल की कारों को मंगाया वापस

जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज़-बेंज ने भारत में E-क्लास, C-क्लास, G-क्लास, S-क्लास, GLC और AMG-GT समेत कई मॉडल्स के लिए सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के कारण रिकॉल जारी किया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) के अनुसार, सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के कारण कुछ गाड़ियों के परफॉरमेंस में समस्या आ सकती है और ड्राइवरों के लिए सुरक्षा जोखिम भी पैदा हो सकता है।

Load More