मरने के बाद भी इंसान को मार सकता है सांप, जानिए कैसे

जर्नल 'फ्रंटियर्स इन ट्रॉपिकल डिसीज़' में छपी एक रिसर्च में दावा किया गया है कि कोबरा और करैत जैसे ज़हरीले सांप मरने के बाद भी इंसानों को डस सकते हैं। बकौल रिसर्च, ज़हर का असर उनकी मौत के 3 घंटे बाद तक बना रह सकता है। असम में मृत सांपों द्वारा ज़हर छोड़े जाने के 3 मामले सामने आए हैं।

Load More