मलाइका ने बेटे अरहान के साथ मुंबई में 90 वर्ष पुराने बंगले में खोला नया रेस्टोरेंट
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और उनके बेटे अरहान खान ने मुंबई के बांद्रा में एक नया रेस्टोरेंट खोला है। इस रेस्टोरेंट का नाम 'स्कारलेट हाउस' है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह रेस्टोरेंट 90 साल पुराने इंडो-पुर्तगाली स्टाइल में बने बंगले के अंदर खोला गया है। रेस्टोरेंट के इंटीरियर में लकड़ी की बीम, खूबसूरत झूमर व विंटेज स्टाइल का फर्नीचर रखा गया है।