मशहूर पत्रकार ने कहा- चीन की तरह प्रगति नहीं कर पाएगा भारत; बताए कारण
मशहूर पत्रकार पालकी शर्मा उपाध्याय ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि चीन की तरह भारत कभी प्रगति नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा, "भारत में अपार क्षमताएं हैं। पीढ़ी-दर-पीढ़ी आप आगे बढ़ रहे हैं...यह स्लो है लेकिन...ग्रोथ सस्टेनेबल है। 140 करोड़ लोगों का देश है...यहां 2 भारत हैं...एक जहां एयरपोर्ट वगैरह सब हैं...एक जहां फूड सब्सिडी पर लोग ज़िंदा हैं।"