मशहूर हिल स्टेशन मसूरी में 'बर्तन में थूककर' लोगों को चाय पिलाते युवक का वीडियो आया सामने

उत्तराखंड के मशहूर हिल स्टेशन मसूरी में कथित तौर पर बर्तन में थूककर लोगों को चाय पिलाते एक युवक का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने उस युवक समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में शिकायत दर्ज कराने वाले हिमांशु नामक युवक ने बताया कि एक आरोपी का नाम हसन अली और दूसरे का नौशाद है।

Load More