मशहूर नौटंकी कलाकार रंपत सिंह भदौरिया का करीब 60 साल की उम्र में कानपुर में हुआ निधन

मशहूर नौटंकी कलाकार रंपत सिंह भदौरिया का करीब 60 साल की उम्र में सोमवार को कानपुर (यूपी) के हैलट अस्पताल में निधन हो गया। उनके दामाद दिलीप सिंह ने बताया, "4 दिन पहले टहलते समय वह गिर गए थे, उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था...इलाज के दौरान उनका निधन हुआ।" रंपत ने देशभर में नौटंकी का मंचन किया था।

Load More