मस्क ने डिलीट किया एपस्टीन फाइल्स में ट्रंप का नाम होने का दावा करने वाला अपना पोस्ट

अरबपति एलन मस्क ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि एपस्टीन फाइल्स में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का ज़िक्र है और इसी 'वजह' से उसे सार्वजनिक नहीं किया गया। यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के पूर्व वकील ने कहा था, "एपस्टीन के पास...ट्रंप को नुकसान पहुंचाने वाली जानकारी नहीं थी...उनसे इसे लेकर पूछा था।"

Load More