मसूरी के ट्रैफिक में फंसने से चली गई पर्यटक की जान, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
मसूरी (उत्तराखंड) में ट्रैफिक जाम में फंसने के चलते दिल्ली निवासी कमल किशोर नामक पर्यटक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ 5 जून को छुट्टियां मनाने मसूरी पहुंचे थे और यहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। परिजन से कहा गया था कि देहरादून से ऐम्बुलेंस आने में लगभग एक घंटा लगेगा।