मस्क ने पोर्शा को पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम 'Turbo' रखने को लेकर किया ट्रोल

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जर्मन लग्ज़री वाहन निर्माता पोर्शा को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम 'Turbo' रखने को लेकर ट्रोल किया है। उन्होंने लिखा, "पोर्शा जो सोच रही...टर्बो का मतलब वो नहीं है।" टर्बोचार्जर सामान्यत: जीवाश्म ईंधन उपयोग करने वाले वाहनों के इंटरनल कंबशन इंजन में मौजूद होते हैं और उनका इस्तेमाल परफॉर्मेंस बढ़ाने में होता है।

Load More