महाकुंभ के लिए बनाई जा रही डोम सिटी, ज़मीन से 18 फीट ऊपर से देख सकेंगे मेला

प्रयागराज (यूपी) में महाकुंभ-2025 को लेकर पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी द्वारा महाकुंभ नगर के अरैल में ₹51 करोड़ की लागत से डोम सिटी तैयार की जा रही है। कंपनी के निदेशक अमित जौहरी के अनुसार, ज़मीन से 15-18 फीट ऊपर बन रही इस सिटी में 44 बुलेट-प्रूफ डोम होंगे जहां से मेले को देखा जा सकेगा।

Load More