महाराष्ट्र के नागपुर में जल्द बनेगा स्किन बैंक

नागपुर (महाराष्ट्र) में एक अत्याधुनिक स्किन बैंक बनाया जायेगा। एक घटना के बाद झुलसे मरीज़ों से सीएम मुलाकात करने गए थे उसी दौरान उन्होंने नागपुर में स्किन बैंक की स्थापना की बात कही। स्किन बैंक एक ऐसी मेडिकल सुविधा है जहां दान की गई त्वचा को संरक्षित रखते है ताकि झुलसे हुए मरीज़ों का समय पर उपचार हो सके।

Load More