महाराष्ट्र की पहली मुस्लिम महिला IAS अधिकारी बनेंगी अदीबा अनम

महाराष्ट्र के यवतमाल की अदीबा अनम अशफाक अहमद ने यूपीएससी परीक्षा में 142वीं रैंक हासिल की है और वह राज्य की पहली मुस्लिम महिला आईएएस अधिकारी बनने वाली हैं। अदीबा ने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। अदीबा के पिता अशफाक अहमद किराए पर ऑटोरिक्शा चलाते हैं और किराए के घर में रहते हैं।

Load More