महाराष्ट्र में 10वीं में 73% आने के बाद छात्रा ने की खुदकुशी, 85% न मिलने से थी हताश
महाराष्ट्र में 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने कम अंक आने से निराश होकर कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा को 10वीं में 73% अंक मिले थे और वह 80% से 85% अंक न मिलने से हताश थी। छात्रा का नाम रोशनी पगारे था और वह सावित्रीबाई फुले स्कूल में पढ़ती थी।