महाराष्ट्र में तहसीलदार ने अपने विदाई समारोह में गाया 'तेरे जैसा यार कहां', हुए सस्पेंड
नांदेड (महाराष्ट्र) में उमरी तहसील के तहसीलदार प्रशांत थोरात ने कार्यालय में अपने विदाई समारोह के दौरान 'तेरे जैसा यार कहां' गाना गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। 'लेटेस्टली' के अनुसार, ज़िलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। 8 अगस्त को तहसीलदार का लातूर के रेणापुर में स्थानांतरित किया गया था।