महाराष्ट्र में मंत्री बनते ही बोले छगन भुजबल, कहा- जो मंत्रालय मिलेगा काम करूंगा
महाराष्ट्र में मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। एनसीपी अजित गुट के कद्दावर नेता छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद छगन भुजबल ने कहा, "विभाग को लेकर कोई मतभेद नहीं है, जो भी विभाग मिलेगा, उसकी जिम्मेदारी संभालेंगे। खास विभाग की कोई लालसा नहीं है।