महाराष्ट्र में विधायक के PA के नाम पर बुक सरकारी गेस्ट हाउस के कमरे में मिला 'कुबेर का खज़ाना'

धुले (महाराष्ट्र) में एक सरकारी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 102 से करीब ₹1.84 करोड़ कैश मिला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कमरा विधायक अर्जुन खोतकर के निजी सहायक किशोर पाटिल के नाम पर बुक था। पूर्व विधायक अनिल गोटे द्वारा नकदी छिपाए जाने का संदेह जताने पर ताला तोड़कर कमरा खोला गया था जिसके अंदर करोड़ों की नकदी मिली।

Load More