महाराष्ट्र में विधायक की मारपीट के बाद खाद्य विभाग ने सरकारी कैंटीन से लिए 16 नमूने
महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा कैंटीन संचालक की पिटाई किए जाने का मामला सामने आने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए सरकारी कैंटीन से 16 खाद्य नमूने लिए हैं। इसके अलावा विभाग ने कैंटीन का लाइसेंस रद्द कर दिया है। बकौल अधिकारी, जांच के नतीजे आने तक कैंटीन का लाइसेंस निलंबित रहेगा।