महाराष्ट्र में सोमवार को नहीं मिलेगी शराब, होटल-बार रहेंगे बंद; जानें वजह
महाराष्ट्र में सोमवार को होटल और रेस्टोरेंट असोसिएशन (HRAWI) के आह्वान पर 11,500 से अधिक होटल-बार बंद रहेंगे। HRAWI की अपील पर पालघर, वसई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, लोनावाला, महाबलेश्वर और नासिक जैसे शहरों के होटल संगठन अपने-अपने होटल में बार और शराब परोसने वाले सेक्शन को बंद रखेंगे। यह प्रदर्शन राज्य सरकार की नई शराब कर नीति के खिलाफ है।