महाराष्ट्र में हुई ₹80,962 करोड़ की बड़ी इंडस्ट्रियल डील, 40,300 नए रोजगार के अवसर

महाराष्ट्र सरकार ने स्टील महाकुंभ में 9 कंपनियों के साथ ₹80,962 करोड़ के निवेश के लिए समझौता किया। इससे राज्य में लगभग 40,300 नए रोजगार सृजित होंगे। गडचिरोली, संभाजीनगर, वर्धा और रायगड प्रमुख केंद्र होंगे। वर्धा में ₹25,000 करोड़ का स्टील प्रोजेक्ट और रायगड में ₹41,580 करोड़ का स्टेनलेस स्टील प्रोजेक्ट सबसे बड़े निवेश होंगे।

Load More