महाराष्ट्र में हल जोतने के लिए खुद 'बैल' बना किसान, भावुक करने वाला वीडियो आया सामने

महाराष्ट्र के लातूर में एक 65-वर्षीय किसान बैल या ट्रैक्टर का खर्च उठाने में असमर्थ होने के चलते खुद बैल की तरह हल खींचने पर मजबूर हो गए। बुज़ुर्ग किसान व उनकी पत्नी का हल जोतते हुए एक वीडियो सामने आया है। बकौल किसान, दो वर्षों से वह और उनकी ही पत्नी हल से खेत जोतकर बुवाई कर रहे हैं।

Load More