महिला जज को गाली देने वाले वकील को नहीं मिली राहत, दिल्ली हाईकोर्ट का सज़ा घटाने से इनकार
दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला जज के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के दोषी वकील की सज़ा कम करने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यह ऐसा मामला है जहां न्याय के साथ ही 'अन्याय' हुआ है। दिल्ली की एक अदालत ने दोषी वकील को शील भंग करने के लिए 18 महीने की सज़ा सुनाई थी।