महिला ने भेजा 'मैं जा रही हूं' का ईमेल; CEO बोली- एक पल को डर गई लेकिन इसने मुझे खुश कर दिया

गुरुग्राम की एक मार्केटिंग कंपनी की सीईओ सौम्या गर्ग ने अपनी कर्मचारी कृतिका सिंह का ईमेल शेयर किया है जिसका सब्जेक्ट था, "मैं तो जा रही हूं।" सौम्या ने लिखा, "पहले लगा कि वह नौकरी छोड़ रही है...एक पल को डर गई। पता चला कि वह एक दिन की छुट्टी लेकर पहाड़ों पर जा रही थी...इसने मुझे खुश कर दिया।"

Load More