महिला ने यूपी में परिवार के 10 सदस्यों को मारने की रची साज़िश, ऐसे पकड़ी गई

कौशांबी (यूपी) में एक महिला ने कथित तौर पर आटे में ज़हर मिलाकर पति व 2 बच्चों सहित परिवार के 10 सदस्यों की हत्या का प्रयास किया है। आटे से दुर्गंध आने पर परिवार को शक हुआ जिसके बाद महिला ने कुबूल किया कि वह हत्या कर प्रॉपर्टी बेचना चाहती थी। मामले में महिला सहित उसके पिता-भाई गिरफ्तार हुए हैं।

Load More