महिला संग हिंसा पर समाज चुप क्यों रहता है: राजा रघुवंशी केस पर जावेद अख्तर
राजा रघुवंशी मर्डर केस और मेरठ में हत्या के बाद बॉडी को ड्रम में डालने के मामले पर गीतकार जावेद अख्तर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दो महिलाओं ने अपने पतियों की हत्या करवाई इससे समाज को झटका लगा लेकिन हर दिन महिलाओं को ज़िंदा जलाया जाता है और मारपीट होती है, तब समाज चुप क्यों रहता है।