महिलाओं में समय से पहले प्यूबर्टी आने से उम्र बढ़ने और बीमारियों में आती है तेज़ी: स्टडी

ईलाइफ की स्टडी के मुताबिक, समय से पहले प्यूबर्टी या प्रसव से महिलाओं में बीमारियों और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया में तेज़ी आती है। बकौल स्टडी, जिन लड़कियों में 11-वर्ष की आयु से पहले प्यूबर्टी आती है और जो महिलाएं 21-वर्ष की आयु से पहले गर्भवती होती हैं उनमें टाइप-2 मधुमेह व हृदयाघात का खतरा दोगुना हो जाता है।

Load More