महिला को केएफसी हॉट विंग्स के बॉक्स में मिला मुर्गे का सिर, केएफसी ने कहा- हैरान करने वाला
यूनाइटेड किंगडम के केएफसी फेल्थम में एक महिला को उसके हॉट विंग्स में मुर्गे का सिर मिला। 'टेकअवे ट्रॉमा' ने महिला द्वारा 'जस्ट ईट' पर दिए 2-स्टार रिव्यू की तस्वीर शेयर की। इसे 'हैरान करने वाला' बताते हुए केएफसी यूके ने कहा कि यह 'उसे मिला सबसे उदार 2-स्टार रिव्यू' है और ग्राहक को मुफ्त मील दिया जाएगा।