महिला ने वॉलमार्ट के खिलाफ जीता ₹75 करोड़ का मुकदमा, कील लगने से गंवाया था पैर का हिस्सा

वॉलमार्ट को एक अमेरिकी महिला को ₹75 करोड़ का हर्जाना देने का आदेश मिला है। वॉलमार्ट के स्टोर में जंग लगी कील पैर में लगने से महिला ने पैर का हिस्सा गंवा दिया था और कंपनी पर मुकदमा किया था। महिला के मुताबिक, 2015 में कील से इंफेक्शन होने के बाद उसके दाहिने पैर का अधिकांश हिस्सा काटना पड़ा था।

Load More