महिला बोली- एअर इंडिया की लापरवाही से दिल्ली एयरपोर्ट पर खोई बिल्ली; एयरलाइन ने दिया जवाब

एक महिला के मुताबिक, एअर इंडिया की लापरवाही से दिल्ली एयरपोर्ट पर उसकी दो बिल्लियों में से एक खो गई। बकौल महिला, उसे बताया गया कि पिंजरे से एक बिल्ली निकल गई जिसके चलते उसे एक बिल्ली के साथ आना पड़ा। एयरलाइन ने ट्विटर पर कहा कि बिल्ली को ढूंढने के लिए एयरपोर्ट टीम को डीटेल्स दी जा रही हैं।

Load More