मां-बाप से हम पैसे नहीं लेते: 'शेन आपके पिता के पैसों पर गुज़ारा कर रहे' पर आलिया कश्यप
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने मंगेतर शेन ग्रेगोइरे के लिए की गई टिप्पणी 'वह अनुराग के पैसे पर गुज़ारा करते हैं' पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, "जब वह 15 साल के थे तब से अपनी खुद की कंपनी चला रहे हैं, हम दोनों में से कोई भी अपने मां-बाप से पैसा नहीं लेता है।"